छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव में कल गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन कुसुम प्लांट की चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी लापता है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब स्पंज आयरन फैक्ट्री में विस्तार का काम चल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार चिमनी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था. इसी दौरान अचानक चिमनी गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में कई मजदूरों के घायल होने और कुछ की मौत होने की आशंका जताई जा रही है
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बहुत बड़ा हादसा हुआ है
लोहे की पाइप बनाने वाली निर्माणाधीन फैक्ट्री की चिमनी गिर गई है ।
इसके नीचे बहुत सारे मजदूर दबे होने की आशंका है ।
5 घंटे से ज़्यादा का समय हो गया मलबा अब तक नहीं हटा है ।
@gyanendrat1 pic.twitter.com/oMqHQw7ZDp— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) January 9, 2025
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. बचाव दल क्रेन और अन्य भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है. प्रशासन ने हादसे के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है. प्रभावित इलाके को घेरकर बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य जारी है और मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर प्रशासन और बचाव दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य को और तेज किया गया है. स्थानीय लोग और अधिकारी भी मदद में जुटे हुए हैं मुंगेली एसपी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली कि स्मेल्टिंग प्लांट में चिमनी, साइलो का हिस्सा ढह गया और कुछ मजदूर उसके नीचे फंस गए. लगभग सभी विभागों के कर्मचारी यहां है 3-4 लोग फंसे हो सकते हैं. मलबा हटाने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. दो घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है…बचाव और राहत अभियान जारी है.