उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पनकी थाना क्षेत्र के भौती ढाल के पास एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही ऑल्टो कार उसमें जा घुसी. इस भीषण दुर्घटना में कार सवार ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में चार छात्र थे, जो एक निजी कॉलेज के थे. इस भयानक दुर्घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जांच जारी है
@kanpurnagarpol के भौंती हाईवे पर भीषण मार्ग दुर्घटना , कार और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगो की मौत ,पीएसआईटी के चार छात्रों की मौत. @Uppolice #कानपुर #kanpur pic.twitter.com/6DRKcOYI2S
— Thestatekhabar (@thestatekhabar) October 14, 2024