कृष्ण जन्माष्टमी के चलते वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. लेकिन देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. मंदिर में भगदड़ मचने से दो की मौत की खबर है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
#mathura के #Bankebihari मंदिर में मंगला आरती के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. आरती के दौरान मंदिर के अंदर जबरदस्त भीड़ थी, जिसके बाद दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हो गए.
VIDEO 👇👇 pic.twitter.com/tddiLWWOdl
— Kumar Abhishek (@active_abhi) August 20, 2022
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया जाता है जिसके चलते वीर का काफी दबदबा था और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. जैसे ही 20 अगस्त की सुबह मंदिर के पट 1:45 खुले तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और गेट नंबर 1 जोकि एग्जिट गेट है उस नंबर से एंट्री होने लगी जिसके चलते गेट नंबर एक बुरी तरह से ब्लॉक हो गया और भीड़ का दबदबा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई और उसी बीच में यह हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है और दर्जनों भर व्यक्ति घायल भी हुए हैं.