महाराष्ट्र में भीषण हादसा, दो जगहों पर 10 लोगों की मौत, कई घायल

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन अब तेजी से फैल रहा है. गुस्साए प्रदर्शनकारी अब विधायकों के आवास, दफ्तर और दुकानों को आग में झोंक रहे हैं. इस आंदोलन का केंद्र मुंबई से करीब 450 दूर शहर बीड बन गया है. यहां प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़ के बाद प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी और इंटरनेट बंद कर दिया.

मराठा आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी नाराज हैं क्योंकि राजनीतिक दल इसको लेकर अपना रुख साफ नहीं कर रहे हैं. जिन नेताओं के घरों या दफ्तरों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है, उन नेताओं ने मराठा आंदोलन के समर्थन में बयान नहीं दिया है. इसके अलावा हाल में एनसीपी के एक विधायक का ऑडियो भी सामने आया, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी भड़क गए.

वहीं दूसरा हादसा आष्टी तालुका की अंभोरा सीमा में दौलावडगांव शिवरात में हुआ. यहां दत्त मंदिर के पास रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस ड्राइवर 35 वर्षीय भरत सीताराम लोखंडे, मनोज पंगु तिरपुडे, पप्पू पंगु तिरखंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 35 वर्षीय डॉ. राजेश बाबासाहेब जिन्जुर्के ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं ज्ञानदेव सूर्यभान घुमरे गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मैक केयर हॉस्पिटल अहमदनगर में भर्ती कराया गया है.

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में भी बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार सुबह एक एसयूवी खड़े टैंकर से टकरा गई. इससे 10 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबल्लापुर जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में हुई. एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबल्लापुर जा रही थी, तभी खड़े टैंकर से टकरा गई, इससे चार महिलाओं सहित 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.