शूटर मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी का रविवार सुबह दादरी में सड़क हादसे में निधन हो गया। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे नेशनल हाईवे 334बी पर दादरी के लोहारू चौक और महेंद्रगढ़ बाईपास के बीच ब्रेजा कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। कार की टक्कर से स्कूटी सवार करीब 55 वर्षीय युद्धवीर सिंह और उनकी मां सावित्री देवी की मौत हो गई। घटना के बाद कार भी मौके पर पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया। मनु भाकर के सगे मामा व नानी की सड़क हादसे में मौत की जानकारी पाकर दादरी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मनु के मामा मूलरूप से दादरी के गांव कलाली निवासी युद्धवीर सिंह हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में चालक के पद पर कार्यरत थे।
शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत, हरियाणा में हुआ हादसा #ManuBhaker #Haryana #Accident #ManuBhakar #RoadSafetyWeek pic.twitter.com/aidx6I8kc9
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) January 19, 2025
फिलहाल वे दादरी के कलियाणा रोड के समीप रहते थे। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से स्कूटी पर निकले थे। इस दौरान उनकी मां सावित्री देवी भी साथ थीं, जिन्हें दूसरे भाई के घर उतारना था। इस दौरान जब वे एनएच 334बी पर दादरी के लोहारू रोड और महेंद्रगढ़ बाईपास के बीच पहुंचे तो तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार भी पलट गई और स्कूटी सवार मनु के मामा युद्धवीर और नानी सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।