छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 11 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन चालक को अचानक झपकी आ गई थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।