वंदे भारत ट्रेन के साथ हादसा…जानवर से टकराकर इंजन का हुआ ये हाल

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : आगरा में बीती रात वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दौड़ती ट्रेन के आगे किसी जानवर के आने और ट्रेन के उससे टकराने से हादसा हुआ है। टक्कर लगते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसा छलेसर एत्मादपुर के बीच हुआ है और काफी देर तक हाईटेक ट्रेन के पहिये थमे रहे। ट्रेन वाराणसी से आगरा आ रही थी। गनीमत रही थी कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में एक बार अफरा तफरी जरूर मच गई थी। जानवर से टकराने के बाद ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हुआ है। रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर आकर ट्रेन की जांच की। पुलिस टीम ने आकर हादसे की जांच की। वहीं रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच रिपोर्ट भी तलब की है।