कन्हैया कुमार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का आरोपी गिरफ्तार….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार की मौजूदगी में हुआ था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। 13 अप्रैल को मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा थी । इसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बाइट दे रहे थे। इसी दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी ने प्रधानमंत्री को अपमानित करने और लोक शांति भंग करने की नीयत से उन्हें गाली दी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। मस्तूरी थाने मे इसकी शिकायत बीपी सोनी ने दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 504 आईपीसी का अपराध दर्ज कर कर आरोपी मस्तूरी के युवक 26 वर्षीय अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई की जा रही है।