बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्रीय

रायपुर : राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में बड़ा राजफाश हुआ है। नाबालिग के आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर काम करता है। लंबे समय से दोनों चैट कर रहे थे। इस दौरान छात्रा ने अपनी कुछ तस्वीरें भेजीं थीं। बताया जा रहा है कि आरोपित मोहम्मद समीर नाबालिग से पिछले एक हफ्ते से गाली गलौज कर रहा था।

दुबई निवासी युवक से समीर ने नाबालिग की इंस्टाग्राम में फेक आइडी बनाकर नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल की थी। खुदकुशी से पहले भी आरोपित समीर ने युवती से गालीगलौज की थी। पुलिस ने आरोपित समीर के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और धाराएं जोड़ेगी।

जांच में यह भी बात सामने आई है कि खुदकुशी से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ जानकारी सामने आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ चैट भी लगे हैं। युवक लगातार कुछ दिनों से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। जल्द ही आरोपित युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी।

बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा, दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम में दोस्ती