रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो क्रिएट करने वाले मुख्य साजिशकर्ता की तलाश अब भी जारी है। पुलिस को यह सफलता इस विवाद के करीब एक महीने मिली है। पिछले दिनों मंदाना का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने डिजिटल सुरक्षा पर नई बहस छेड़ दी।
वीडियो जारा पटेल नाम की एक महिला का था जो काले कपड़ों में लिफ्ट के बाहर और अंदर दिखती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करते हुए उसका चेहरा बदलकर मंदाना जैसा कर दिया गया। रश्मिका की ओर से इसे फर्जी बताए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। अधिकारियों ने उन सभी आईपी अड्रेस की पहचान शुरू की जिनसे इस वीडियो को अपलोड किया गया था। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने 11 नवंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। दिल्ली महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजे जाने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया था।
रश्मिका ने डीपफेक वीडियो को लेकर कहा था कि यह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि हर किसी के लिए डराने वाला है। उन्होंने कहा था कि टेक्नॉलजी के दुरुपयोग की वजह से यह किसी के साथ भी हो सकता है। रश्मिका का फेक वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों से लेकर सरकार तक का ध्यान इस समस्या की ओर गया। 24 नवंबर को आईडी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को लेटर लिखकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाई। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। पीएम मोदी भी डीफेक को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
रश्मिका मंदाना डीप फेक केस में 4 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी#entertainment #RashmikaMandanna #IndiaDailyLive https://t.co/pnpJmA947t
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 20, 2023