पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर डंडे से एक महिला और पुरुष की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव इलाके में एक प्रेमी और प्रेमिका को सालीसी सभा में बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया है जानकारी के मुताबिक उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके का एक दबंग युवा एक युवक-युवती की सरेआम पिटाई कर रहा है. यह घटना सालीसी सभा में सजा देने की बताई जा रही है वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में वह बहुत शक्तिशाली है. कोर्ट का आशय उस तरह की अदालत या पंचायत से है, जहां गैरकानूनी तरीके से किसी को आरोपी मानकर सजा दी जाती है. या कहें कि लोगों के किसी समूह के दबाव में आकर एकतरफा फैसला सुना दिया जाता है.
ये मणिपुर नहीं पश्चिम बंगाल है. मणिपुर पर चीखने वाली गैंग इस पर चुप है
महिला को जमीन पर पटक कर पीटा जा रहा है. डंडे बरसाए जा रहे हैं.
बंगाल में भारत का कोर्ट नहीं TMC का कोर्ट चलता है ?
Repost करके पूरे देश को बंगाल के ये भयावह हालात दिखाइए pic.twitter.com/lI8ts31EFA
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) June 30, 2024
मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘महिलाओं पर हमले अस्वीकार्य हैं, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो. चुनाव हो चुके हैं, नतीजे घोषित हो चुके हैं और सत्तारूढ़ दल ने राज्य में सबसे अधिक सीटें जीती हैं, तो सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है? देश में चुनाव के बाद हम कहीं भी ऐसे मामले नहीं देख रहे हैं जैसे बंगाल में देखे जा रहे हैं. किसी को भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने का अधिकार नहीं है.’
#WestBengal Viral Video के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिए तस्वीरें
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉 https://t.co/ogFsKfrAlB#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #Shorts #TNNShorts #TMC #Crime pic.twitter.com/f1vw3Dn0rm
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 1, 2024