हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियरों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी का कोर्ट में सरेंडर

उत्तर प्रदेश : कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियरों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने 18 दिन बाद एडीजी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसकी तलाश में कानपुर पुलिस कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के साथ दिल्ली और हरियाणा में लगातार दबिश दे रही थी. उसकी मोबाइल की लोकेशन हरियाणा के रोहतक और पानीपत में मिली थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. पुलिस की तरफ से लगातार दबाव की वजह से आरोपी डॉक्टर ने आज अपने वकील के जरिए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसने अग्रिम जमानत के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर 2 जून को बहस होनी थी. लेकिन पुलिस भी उसके अग्रिम जमानत रोकने के लिए पूरी तरह तैयार थी. ऐसे में अनुष्का तिवारी को यही लगा कि कोर्ट में सरेंडर करना ही ठीक है. वो 15 मई को क्लीनिक बंद करके फरार हो गई थी.

डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर सबसे पहले पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे की पत्नी जया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि 13 मार्च को अनुष्का ने विनीत का हेयर ट्रांसप्लांट किया था, जिसके बाद 15 मार्च को उनकी मौत हो गई. यह मामला रावतपुर थाने में 8/9 की रिपोर्ट के तहत दर्ज किया गया था. इसके बाद फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक की मौत का मामला भी सामने आया था. उनका 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट हुआ था और 19 नवंबर को उनकी मौत हो गई. इससे पहले डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया था कि दोनों मृतकों का हेयर ट्रांसप्लांट उन्होंने नहीं बल्कि बर्रा स्थित साईं चैरिटेबल हॉस्पिटल में डॉ. मनीष कुमार ने किया था. उनका कहना है कि मरीजों ने बाद में उनसे संपर्क किया और उन्होंने केवल दवाएं लिखी थी.

विनीत दुबे गोरखपुर के रहने वाले थे. उन्होंने एचबीटीआई कानपुर से पीएचडी पूरी की थी. घर वालों का कहना है कि विनीत हमेशा अपने लुक को लेकर सजग रहते थे. उनका गंजापन बढ़ता जा रहा था. सोशल मीडिया पर दिखते ‘बिफोर-आफ्टर’ हेयर ट्रांसप्लांट के विज्ञापनों ने उन्हें प्रभावित किया. यही नहीं एक डॉक्टर की कॉल ने उनके इस सपने को जल्द हकीकत में बदलने का प्रस्ताव दिया था.

इस बीच विनीत की पत्नी जया दुबे होली पर अपने मायके गोंडा अपने दो बच्चों के साथ गई हुई थीं. तभी विनीत ने 12 मार्च को कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक क्लिनिक में डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया. विनीत ने डॉक्टर से संपर्क किया और फिर उनकी हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई. जया ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मेरे पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी.

डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है. लेकिन डॉक्टर ने अपनी पहचान छुपाई थी. वे किसी और नंबर से कॉल कर रही थी. डॉक्टर ने तब विनीत को दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. हालत बिगड़ती गई. परिजनों ने उन्हें सर्वोदय नगर के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन इंफेक्शन इस कदर फैल चुका था कि 15 मार्च को विनीत का निधन हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed