इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह पर गाड़ी चढ़ाने वाले 3 आरोपियों को मिली जमानत, प्रेमी ने की थी कुचलने की कोशिश!

राष्ट्रीय

मुंबई से सटे ठाणे इलाके में नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पेरेशन के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी प्रेमिका प्रिया सिंह को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी.

इस मामले में मुंबई पुलिस ने रोमिल पाटिल, विश्वजीत और सागर शेडगे को पकड़ा था और अब रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने तीनों को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब जानकारी आ रही है कि कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है.पुलिस ने तीनों आरोपियों को ठाणे जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश प्रियंका धूमल की अदालत के समक्ष पेश किया था. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों से अभी कुछ पूछताछ बाकी है. इसलिए 10 दिन की पुलिस हिरासत दी जानी चाहिए, लेकिन अदालत ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इसके बाद आरोपियों के अधिवक्ता बाबा शेख द्वारा एक आवेदन दायर करने के बाद उन्हें जमानत दे दी. आरोपियों ने अपनी याचिका में कहा कि इस मामले में सभी धाराएं जमानती हैं और पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है.

पीड़िता के वकील ने अदालत को बताया कि वह (प्रिया) अभी भी अस्पताल में हैं. इस मामले में एफआईआर ठीक से नहीं ली गई थी, प्रिया का ऑपरेशन किया गया था और वो बयान देने की स्थिति में नहीं थी. आरोपी ने प्रिया को धोखा दिया है, उससे पीड़िता से अपने शादीशुदा होने की बात छुपाई थी.

ये घटना मुंबई के घोड़बंदर रोड पर स्थित एक होटल के पास की है, जहां 11 दिसंबर को हुए घटना के सिलसिले में पुलिस ने नौकरशाह के बेटे अश्वजीत गायकवाड, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को रविवार को गिरफ्तार किया था.

गंभीर रूप से घायल प्रिया सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह होटल में गायकवाड़ से मिलने गई थी, लेकिन दोनों के बीच बहस हो गई. उसने दावा किया कि जब उसने आरोपी की कार से अपना सामान लेने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि पीड़िता की शिकायत के बाद अश्वजीत गायकवाड, पाटिल और शेडगे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 279, 504 के तहत मामला दर्ज कर रविवार रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कथित तौर पर घटना में शामिल महिंद्रा स्कॉर्पियो और लैंडरोवर को जब्त कर लिया गया.