मंदिर में तोड़फोड़ के आरोपियों की गुंडागर्दी, साहिल गैंग गिरफ्तार

क्षेत्रीय

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ कर रहे और दहशत फैला रहे बदमाश साहिल और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाश भागने में सफल हो गए। जानकारी के मुताबिक, साहिल गैंग के कुछ बदमाशों द्वारा बाइक से हॉकी, बेस बॉल व डंडा लेकर दहशत फैलाते हुए निकलने की पुलिस को सूचना मिली थी। रविवार रात 8 बजे के करीब सूचना मिली थी कि 6-7 बाइक में कुछ लड़के हाथों में बेस बॉल, डंडा व हॉकी लेकर निकले हैं। वे लोग जवाहर मार्केट में तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैला रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने तुरंत पुलिस की टीमों को मौके पर भेजा।

मामला बिगड़ने से पहले ही साहिल और कुछ साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं कुछ लड़के गलियों से होते हुए भागने में कामयाब हो गए। छावनी टीआई ने बताया कि साहिल गैंग की अपने ही रिश्तेदार फयूम से किसी बाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद साहिल सहित उसके साथी फयूम को मारने के लिए निकले थे। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर झगड़ा होने से पहले ही साहिल और उसके लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है।