हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी ‘द फास्ट एंड द फ्यूरियस’ के एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) विवादों के घेरे में हैं. विन की असिस्टेंट रही एस्टा जोनासन (Asta Jonasson) ने उनके खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दायर किया है. एस्टा ने साल 2010 में विन डीजल के साथ काम किया था, जब वो अपनी फिल्म ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग कर रहे थे. उनका कहना है कि उनका शोषण करने के कुछ घंटों बाद विन की बहन ने उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
मामले से जुड़े कानूनी दस्तावेज में एस्टा जोनासन ने विन डीजल पर बड़े आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि एक्टर ने अटलांटा के एक होटल सुइट में उनके साथ जबरदस्ती की थी. उन्होंने बताया कि डीजल ने उन्हें अपने बिस्तर पर फोर्स करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं, डीजल ने एस्टा के शरीर को गलत तरह से छुआ और उनके कपड़े उतारने की कोशिश भी की थी. इस दौरान वो कमरे से भागने की और एक्टर के चंगुल से बचने का प्रयास करती रही
एस्टा जोनासन का कहना ये भी है कि विन डीजल की बहन समांथा विंसेंट ने उन्हें इस यौन शोषण के कुछ घंटों बाद कंपनी से निकाल दिया था. समांथा, विन डीजल की प्रोडक्शन कंपनी वन रेस प्रोडक्शंस की प्रेसीडेंट थी. अपने मुकदमे में एस्टा ने कहा कि उन्हें नौकरी से निकाले जाने पर किसी ‘गंदी चीज’ जैसा महसूस हुआ था. इसकी वजह से उनका आत्मसम्मान चकना चूर हो गया था.
एस्टा जोनासन का कहना ये भी है कि डीजल की इस हरकत से खुद को बचाने की कोशिश करने के कारण, उन्हें नौकरी से निकाला गया. उन्होंने अपने दायर किए मुकदमे में कहा है कि उनके सामने ये साफ हो गया था कि उन्हें नौकरी से इसलिए निकाला जा रहा है क्योंकि अब वो किसी काम की नहीं रही हैं. विन डीजल ने अपनी सेक्शुअल इच्छाओं को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल कर लिया है.
विन डीजल के वकील ने इस मामले पर बयान जारी किया है. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, बयान में वकील ब्रायन फ्रीडमैन ने कहा कि ‘उनके क्लाइंट अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. 13 साल पहले हुई इस बात के दावे के बारे में उन्होंने पहली बार सुना है, जिसे 9 दिन काम करने वाली एम्प्लॉयी ने उनपर लगाया है. इन बेकार के आरोपों को झूठा साबित करने के लिए हमारे पास साफ सबूत हैं.’