दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास 3 लड़कों ने फेंका तेजाब
दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है. कॉलेज जा रही छात्रा पर तीन बाइक सवार युवकों ने तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें लड़की के दोनों हाथ झुलस गए. गनीमत यह रही कि पीड़िता ने अपना चेहरा बचा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीप चंद बंधु हॉस्पिटल से उनके पास एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि दिल्ली के मुकुंदपुर की रहने वाली 20 साल की एक युवती पर एसिड अटैक हुआ. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़िता का बयान लिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सेकंड ईयर (नॉन-कॉलेज) की स्टूडेंट है. अपनी क्लास के लिए वह लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार जा रही थी. तभी रास्ते में उसके जान पहचान वाला जितेंद्र अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया, उसे रोककर बहसबाजी करने लगा. जब उसने विरोध किया तो ईशान ने अरमान को एक बोतल दी. जिसने उस पर एसिड फेंक दिया.
पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए. आरोपी मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोग पीड़ित छात्रा को अस्पताल लेकर गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था. लगभग एक महीने पहले इसको लेकर जितेंद्र से उसकी बहस भी हुई थी.
