अतीक अहमद के बेटों अली-उमर, गुड्डू मुस्लिम सहित 15 लोगों पर तगड़ा एक्शन…

राष्ट्रीय

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. 15 लोगों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर के साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी नाम शामिल है. पुलिस ने अली को अतीक के गैंग का लीडर घोषित किया है. पुलिस अब इन आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा 14/1 के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी अटैच करेगी. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी 2023 को सरेआम उमेश पाल और उनके दो गनर का मर्डर कर दिया गया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसमें कातिलों के चेहरे साफ नजर आए थे. इस वारदात के बाद से आरोपियों पर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है उमेश पाल हत्याकांड को माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम, अरमान, साबिर, उस्मान व गुड्डू मुस्लिम ने अंजाम दिया था. हालांकि, पर्दे के पीछे इसमें और भी कई लोग शामिल थे. वारदात के कुछ दिनों बाद ही यूपी STF ने अतीक के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. फिर पुलिस ने प्रयागराज में दो अलग-अलग जगहों पर उस्मान और अतीक के ड्राइवर अरबाज़ को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. हालांकि, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अभी तक फरार हैं

उमेश पाल को रास्ते से हटाने के लिए माफिया अतीक ने काफी प्लांनिग की थी. इसमें अतीक के बेटों सहित गुर्गो के अलावा घर के नौकरों की भी मुख्य भूमिका थी. पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर, नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के छोटे बेटे अली, अतीक के बहनोई एखलाक, नौकर कैश अहमद, राकेश उर्फ नकेश लाला, शाहरुक अहमद के अलावा नैनी जेल ही में बंद अतीक के वकील सौलत हनीफ, विजय मिश्रा, सदाकत खान, नियाज़ अहमद के अलावा वारदात को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, अरमान अख्तर, मोहम्मद साबिर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल, अतीक अहमद का बेटा अली अहमद जो माफिया गैंग लीडर है वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. जबकि, उमेश पाल मर्डर केस में शामिल गुड्डू मुस्लिम फरार है. अरमान और साबिर भी फरार हैं. बाकी बचे आरोपी जेल में बंद हैं.