देशभर में कोरोना के 5755 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है.आज शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 5755 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 391 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है- जिनमें से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोग शामिल हैं केरल अब भी सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां एक ही दिन में 127 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद गुजरात में 102, पश्चिम बंगाल में 26 और दिल्ली में 73 नए मामले सामने आए. इन राज्यों से कुल मिलाकर देशभर में 391 नए मामलों की बढ़ोतरी हुई. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अस्पतालों की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित किए.

महाराष्ट्र में शनिवार को 29 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 577 पहुंच गई है. शनिवार को एक और मौत हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 18 हो गई. पश्चिम बंगाल ने 24 घंटे में 26 नए मामले और 88 रिकवरी दर्ज की. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 622 है और मृतकों की संख्या अभी भी 1 पर बनी हुई है. दिल्ली में शनिवार को 73 नए मामले आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 665 हो गई है. 1 जनवरी 2024 से अब तक 7 मौतें दर्ज हुई हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 17 नए केस सामने आए. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 41 हो गई है. अभी तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.

हरियाणा में शनिवार को 9 नए मामले सामने आए. गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. राज्य में 87 एक्टिव केस हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, अधिकांश मामले हल्के हैं और घरों पर ही इलाज किया जा रहा है. वैज्ञानिकों ने बताया कि कोविड-19 अब एंडेमिक (स्थायी) हो चुका है और इसके हल्के संक्रमण समय-समय पर आते रहेंगे, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 5 जून को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई ताकि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

2 और 3 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी समीक्षा बैठकें हुईं, जिनमें राज्य व आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई. स्वास्थ्य अधिकारी इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) पर नजर रख रहे हैं. SARI के सभी मामलों और ILI के 5% मामलों की टेस्टिंग की जा रही है. पॉजिटिव SARI सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ICMR VRDL नेटवर्क को भेजा जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed