एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर चलेगा इलाज, परिवार का फैसला
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज सुबह ही धर्मेंद्र हॉस्पिटल से अपने घर पहुंचे हैं. धर्मेंद्र का आगे का इलाज अब उनके घर पर ही होगा. धर्मेंद्र के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की खबर सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. धर्मेंद्र का इलाज कर रहे है डॉक्टर ने खुद दिग्गज एक्टर की सेहत को लेकर ये बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर ने बताया कि बुधवार की सुबह धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टर्स की टीम अब घर पर ही धर्मेंद्र का इलाज करेगी.
89 साल के धर्मेंद्र उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुब धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर अब अपने घर परिवार के बीच लौट चुके हैं.
