अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा है। गुरुवार को वह मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बाद उनको अपनी तबीयत ठीक नहीं लगी और घर पहुंचने के साथ ही वह गिर पड़े। उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर है।
अभिनेता की पत्नी उन्हें अस्पताल ले जा रही थीं कि वह रास्ते में ही गिर गए। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई। तलपड़े की एंजियोप्लास्टी की गई, और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
श्रेयस तलपड़े को हिंदी और मराठी सिनेमा में उनके काम के लिए समीक्षकों और व्यावसायिक दोनों तरह से काफी सराहना मिली है। दो दशक लंबे करियर में तलपड़े ने 45 से ज्यादा फिल्में की हैं। 47 वर्षीय अभिनेता को आने वाले दिनों में वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल में देखा जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, अब कैसी है उनकी हालत? pic.twitter.com/eFBgIFYKHQ
— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 15, 2023