टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल उनके पिता श्रीकांत लोखंडे का आज मुंबई में निधन हो गया है. फिलहाल अंकिता के पिता की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है. वहीं उनके इंटरफ़ेस अपार्टमेंट में एक्ट्रेस के पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. कल सुबह 11 बजे ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पिता के निधन से टूटीं अंकिता लोखंडे
बता दे कि अंकिता अपने पिता के बेहद करीब थीं. वे अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं. वहीं पिता के जाने के गम में अंकिता पूरी तरह टूट गई हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल परिवार के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि अंकिता के पिता पेशे से बैंकर थे.