रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करती दिखाई दीं। मां-बेटी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर किए।
बुधवार को रवीना बेटी के साथ महादेव की भक्ति में लीन दिखीं। रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों सोमनाथ पूजा अर्चना करती नजर आईं। उनके माथे पर शिव तिलक भी लगा हुआ है। रवीना ने कैप्शन में लिखा- सोमनाथ!ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्| उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्। हर हर महादेव।
वहीं राशा ने भी मंदिर की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं। उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रवीना अक्सर अपनी बेटी के साथ मंदिर दर्शन करती नजर आती हैं। कुछ दिन पहले दोनों तमिलनाडु में स्थित रामेश्वरम मंदिर भी गई थीं