Adani Group के शेयरों में जबरदस्त उछाल, रुकने का नाम नहीं ले रहे, आज भी जबरदस्त उछाल जाने..

व्यापार

अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में आज भी जमकर खरीदारी हुई। इससे ये 20 फीसदी तक उछल गए। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 74.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया हैं। इससे अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 16वें स्थान पर आ गये हैं। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 357 अंक बढ़कर 69,653 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 86 अंक बढ़कर 20,937 पर बंद हुआ।

अडानी के शेयरों में आज कितनी तेजी
अडानी ग्रीन का शेयर आज 16.11 फीसदी या 217.10 रुपये की बढ़त के साथ 1565.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2185.30 रुपये है अडानी एनर्जी का शेयर आज 7.36 फीसदी या 79.70 रुपये की बढ़त के साथ 1162.30 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2809.20 रुपये है।

अडानी पावर

अडानी पावर का शेयर बुधवार को 4.09 फीसदी या 22.05 रुपये की बढ़त के साथ 560.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने आज कारोबार के दौरान 589.30 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया है।

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर का शेयर 4.11 फीसदी या 15.65 रुपये की बढ़त के साथ 396.35 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 666 रुपये है। अडानी टोटल का शेयर आज 19.98 फीसदी या 175.45 रुपये की बढ़त के साथ 1053.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,998 रुपये है।