बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की भगवान शिव में गहरी आस्था है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अदा ने अपने प्रशंसकों को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह स्वयं ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ कर रही हैं। उनकी यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और शिव भक्तों के बीच काफी सराही जा रही है। अदा शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से जो ऊर्जा और शक्ति महसूस होती है, वह अविश्वसनीय है।
अदा शर्मा ने भगवान शिव से जुड़ी कोई पोस्ट साझा की हो। इससे पहले भी वह कई बार शिव भक्ति से जुड़े पोस्ट और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती नजर आईं।