एडिलेड टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 337 रन पर ऑलआउट, 157 रन की बढ़त ली

खेल

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 337 रन पर ऑलआउट कर दिया है। इस तरह कंगारुओं ने ट्रैविस हेड (140 रन) और मार्नस लाबुशेन (64 रन) की पारियों के दम पर 157 रनों की बढ़त बनाई ट्रेविस हेड टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। पहले सत्र का समापन ऑस्ट्रेलिया ने 191/4 के स्कोर पर किया और फिर दूसरा सत्र पूरी तरह से ट्रेविस हेड की आतिशी बल्लेबाजी के नाम रहा। हेड ने इस सत्र में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी और और डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना दिया, जो पहले भी उनके ही नाम दर्ज था। उन्होंने 111 गेंदों में सेंचुरी जड़ी। हालांकि, जब वह 76 पर थे, तब उन्हें एक जीवनदान भी मोहम्मद सिराज के हाथों मिला था लेकिन बाद में सिराज ने ही उन्हें चलता किया। हेड ने आउट होने से पहले 141 गेंदों में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया।

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया की पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। हेड का विकेट 82वें ओवर में 317 के स्कोर पर गिरा था। कप्तान पैट कमिंस ने 22 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया, वहीं मिचेल स्टार्क के बल्ले से 18 रन आए। स्कॉट बोलैंड अपना खाता नहीं खोल पाए और अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।