एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी कर ली है। शादी के बाद कपल ने हाल ही में पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है। कपल को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान न्यूलीवेड कपल ने पैपराजी से इंट्रेक्शन भी किया है। गुरुवार को अदिति और सिद्धार्थ मुंबई लौटे हैं। इस दौरान अदिति ने गुलाबी रंग का सूट पहना था। नई नवेली दुल्हन अदिति ने मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ईयररिंग पहन रखे थे। वहीं सिद्धार्थ का कूल-कंफी लुक देखने मिला है। कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे हुए पैपराजी को पोज दिए हैं। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से शादी की है। कपल की शादी तेलंगाना के वानापार्थी में स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में हुई है, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
शादी के बाद पहली बार नजर आए अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ, दोनों की मुंबई वापसी 💕 #aditiraohydari #sidharth #NBTEntertainment #bollywood pic.twitter.com/iDgesnVnTP
— NBT Entertainment (@NBTEnt) September 20, 2024