अदिति राव हैदरी ने अभी शादी नहीं की है। उन्होंने बस इंगेजमेंट की है। ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने तेलंगाना के श्रीरंगापुरम जिले के रंगानायक स्वामी मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अब उन्होंने फोटो पोस्ट कर इस खबर को खारिज कर दिया है। सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से की है सगाई, फोटो शेयर कर लिखा 'उसने हां कह दिया'#AditiRaoHydari #Siddharth #Engagement #Photohttps://t.co/uSXQArVnAT pic.twitter.com/Q8ulYNZXLm
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) March 29, 2024