अफगानिस्तान में 30 मिनट के भीतर दो बार हिली धरती, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई

राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अफगानिस्तान में 30 मिनट के भीतर दो बार भूकंप आया है. पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी, जबकि दूसरा भूकंप 4.8 तीव्रता का था.

पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 28 मिनट और 52 सेकंड बजे आया था. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 80 किमी गहराई में था. इसकी लोकेशन फैजाबाद से 126 पूर्व दिशा की ओर थी

जबकि दूसरा भूकंप 12 बजकर 55 मिनट 55 सेकंड पर आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई. इसका केंद्र फैजाबाद शहर से 100 किलोमीटर दूरी पर था. हालांकि अफगानिस्तान में आए इन भूकंप से किसी तरह की जनहानि हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.

इससे पहले भी अफगानिस्तान में बीते साल अक्टूबर महीने में एक दिन में पांच बार भूकंप आया था, जिनमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल अफगानिस्तान पठारी क्षेत्र पर बसा हुआ है और वहां गरीबी अधिक होने की वजह से लोग मिट्टी के मकानों में रहते हैं, जोकि भूकंप से जल्दी ढह जाते हैं.

इससे कुछ देर पहले ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में धरती हिली थी. यह भूकंप देर रात 12 बजकर एक मिनट और 36 सेकंड पर आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई थी. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 35 किमी गहराई में था और लोकेशन उखरूल शहर से दक्षिण पश्चिम में करीब 26 किमी दूर थी.