टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने ग्रुप में तीनों मुकाबले जीते। वहीं, न्यूजीलैंड को दो मुकाबले में हार मिली और टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई। ब्रायन लारा एकेडमी स्टेडियम में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 19.5 ओवर में 95 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, 4 बल्लेबाज रन आउट हुए। जवाब में गुलबदीन नाइब की 49 रन की ताबड़तोड़ पारी के चलते अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 96 रन का टारगेट चेज कर लिया।
