ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। अफगानी टीम ने 16 ओवर में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह क्रीज पर हैं। इब्राहिम जादरान (22 रन) को एडम जम्पा ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। रहमानुल्लाह गुरबाज (शून्य) को स्पेंसर जॉनसन ने बोल्ड किया।
