वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.
इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था. इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था. अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है
मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफगानी टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी. जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मोर्चा संभाला. रहमत ने 84 गेंदों पर नाबाद 77 और शाहिदी ने 45 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज अफगानिस्तानी टीम पर दबाव नहीं बना सका. शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली को 1-1 सफलता मिली.
वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया
वनडे में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 वनडे मैच हुए, जिसमें पाकिस्तान ने शुरुआती 7 मुकाबले जीते. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह तीसरी जीत है. उससे पहले उन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड और इसी सीजन यानी 2023 में इंग्लैंड को हराया था.
वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने 2015 से खेलना शुरू किया है. तब से अब तक वर्ल्ड कप में कुल 20 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते हैं. इन तीन में से दो बड़े उलटफेर किए. मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों के अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
#JaagoBharat | अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
Watch: https://t.co/ZYKQqxtXfM #engVSafg #Bharat24Digital @Sakshijournalis | @ShekhawatAyushi | @themahimakanwar | @AyushiMaharshi3 pic.twitter.com/L7oMW56hO5
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) October 16, 2023