श्रद्धा मर्डर केस में कई चौंकाने वाल राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) की हेट लव स्टोरी की बातें सुनकर पुलिसवाले भी हैरान हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो श्रद्धा का मर्डर करने के बाद आफताब ने शव के 35 टुकड़े करने के बाद सिर को फ्रीज में रखा था।
शव के टुकड़ों को जंगल फेंककर हत्या को छुपाने की पूरी कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो फ्रीज में रखे श्रद्धा वालकर के कटे सिर का आफताब मेकअप करता था। कटे हुए सिर से बातें भी किया करता था। यहीं नहीं, हत्या के बाद जब उसे गुस्सा चढ़ता था तो आफताब सिर को जोर-जोर से थप्पड़ भी मारा करता मारता था।
शरीर के टुकड़े करने के बाद इन अंगों को पहले लगाया ठिकाने
आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वॉकर की हत्या करने का मन करीब एक हफ्ते पहले ही बना लिया था। श्रद्धा के साथ अकसर उसकी तीखी बहस होती थी। लिव-इन में रहते हुए आफताब उसे मानसिक प्रताड़ना करने के साथ ही उससे मारपीट भी किया करता था। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो, हत्यारोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों में से सबसे पहले उसका लीवर और आंत के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था।
शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल औजार की तलाश जारी
श्रद्धा मर्डर केस में जांच को जुटी दिल्ली पुलिस सबूतों की तलाश में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को मंगलवार को महरौली के जंगलों में लेकर गई थी। श्रद्धा के 35 टुकड़ों में से 10 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन चिंता की बात है कि जांच टीम को अभी तक मर्डर करने के लिए इस्तेमाल हथियार नहीं मिल पाया है। सूत्रों ने बताया कि बरामद किए गए शरीर के अंगों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों
द्वारा एकत्रित किया गया था, और पुष्टि के लिए लैब भेजा जाएगा। श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल से शरीर के टुकड़ों को मिलान किया जाएगा।
श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़ों के साथ सोता था आफताब
नृशंस हत्या के बाद शव के टुकड़े करते वक्त आफताब की रूह बिल्कुल भी नहीं कांपी थीं। जिस कमरे में आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे, वह उसी कमरे में सोया करता था। आफताब रोज सुबह उठकर फ्रीज में रखे श्रद्धा के सिर को देखा करता था। हत्या का राज छुपाने के लिए वह फ्रीज की रोज सफाई भी किया करता था। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आफताब शरीर के टुकड़ों का जंगल में जाकर फेंक दिया करता था।
गला दबाना था आसान, शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने में परेशान
पुलिस हिरासत में आफताब ने मर्डर करने से लेकर शरीर के टुकड़े करने तक की पूरी कहानी बयान की। हत्यारोपी का कहना था कि लिव-इन रिलेशन में रहते हुए श्रद्धा का गला दबाकर मर्डर करने में कोई खासी परेशानी नहीं हुई। हालांकि, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने शरीर के टुकड़े करने की योजना बनाई थी। अपने मकसद को अंजाम देने के लिए आफताब ने इंटरनेट का भरपूर फायदा उठाया।