छत्तीसगढ़ : आज दिनभर कांग्रेस में बदलाव की चर्चा के बीच BJP ने कांग्रेस में गुटबाजी होने का आरोप लगा दिया। ऐसे में जहां रमन सिंह ने कहा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। साथ ही दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन जारी है। इन सब के बीच भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का विडियो पोस्ट किया है। बीजेपी ने लिखा, आख़िर क्या है बंद कमरे का राज?@TS_SinghDeo जी आखिर, इसे छत्तीसगढ़ की जनता से क्यों छिपा रहे हैं? पूछता है छत्तीसगढ़।
पीएम आवास को लेकर टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दिया था
गरीबाें के आवास नहीं बनने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। भूपेश को भेजे गए इस्तीफा भी सार्वजनिक हुआ था। जिसे लेकर बीजेपी ने मुद्दा बनाया और गरीबों के 16 लाख आवास बनने को लेकर कांग्रेस को घेरा। गांव-गांव मोर आवास, मोर अधिकार का आंदोलन भी छेड़ा था। ऐसे में जाहिर है कि टीएस सिंहदेव के बयान और पीएम आवास को लेकर उनके इस्तीफे को विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में बीजेपी है।
आख़िर क्या है बंद कमरे का राज?
.@TS_SinghDeo जी आखिर इसे छत्तीसगढ़ की जनता से क्यों छिपा रहे हैं?
पूछता है छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/V6DSBJ66ZX
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 4, 2023