बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शुरू होने के पांच दिन बाद ही दावों की पोल खुल गई थी. जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था. लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जालौन में एक जगह पर सड़क धंस गई थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद सपा बीजेपी पर हमलावर हो गई थी. वहीं अब मध्य प्रदेश में कलियासोत नदी पर बना पुल और रोड क्षतिग्रस्त हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले बुंदेलखंड हाइवे उदघाटन के 15 दिन में ख़राब हो गया. अब मध्य प्रदेश में पुल और सड़क की हालत खराब हो गई है. यह सब एक ही तथ्य दर्शाते हैं कि निर्माण घटिया हो रहा है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. संबंधित ठेकेदारों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मंडीदीप की तरफ जाने वाली सड़क पर कलियासोत नदी पर पुल बना है. मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में बनी यह सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी के कन्नौज में कहा, ‘यहां बड़े-बड़े नेता आए और बड़े-बड़े गड्ढे बुंदेलखंड में दिखाई दे रहे हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है. लूट छोड़िए, डकैती हुई है. कोई कल्पना कर सकता है क्या, देश के प्रधानमंत्री उसका उद्घाटन करें, बारिश हो और गड्ढे हो जाएं, रोड बह जाए. आधा अधूरा एक्सप्रेस-वे शुरू किया. नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए होती है. बिना अक्ल के नकल भी नहीं कर सकते आप.’
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कुछ हिस्सा धंसने के बाद अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि ये भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया था. एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ कि इस एक्सप्रेस-वे पर रनवे नहीं बना. अखिलेश के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री ने प्रतिक्रिया दी थी.
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा था कि अखिलेश जी सुना है कि आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं. अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर, फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए. कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए.