सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब टेस्ला सीईओ एलन मस्क का एक और ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola खरीदने की बात कही है. ट्विटर खरीदने के बाद से Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं.
Elon Musk ने गुरुवार को अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट किया, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं.
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
ऐलन मस्क ने खरीदा ट्विटर
Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) खर्च किए. ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है. ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है.
Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
उन्होंने आगे बताया गया कि वो ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं.