CBI की मैराथन रेड के बाद बोले डिप्टी सीएम सिसोदिया- दिल्ली की शराब पॉलिसी सबसे बेस्ट

राष्ट्रीय

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद में आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया. उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है.

उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी को हम ईमानदारी से लागू कर रहे थे लेकिन इस नीति को फेल करने के लिए एलजी ने दखल लेकर इसे बदल दिया. उन्होंने दावा किया कि अगर एलजी ने दिल्ली सरकार का फैसला नहीं बदला होता तो आज हमें हर साल 10 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो रहा होता.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए लेकिन हम डरने वाले नहीं. उन्होंने कहा कि सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के अच्छे काम रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए हम डरने वाले नहीं.