Parents To Be: अदाकारी, डांस और बिग बॉस में हर टास्क को बेहतरीन तरीके से परफॉर्म करने वाली एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर हाल ही में किया. गौहर की इस खुशखबरी को जानने के बाद फैंस जहां एक ओर काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं अब एक और कपल ने गुड न्यूज का ऐलान कर दिया. खास बात है कि ये शख्स भी ‘बिग बॉस सीजन 13’ में नजर आ चुका है…ये कोई और नहीं तहसीन पूनावाला हैं. तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज का ऐलान किया जिसके बाद फैंस और सेलेब्स तहसीन को बधाई देने लगे.
View this post on Instagram
बेबी बंप की शेयर की फोटो
तहसीना पूनावाला की वाइफ मोनिका वडेरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए इस खुशखबरी का ऐलान किया. इस फोटो में मोनिका ब्लैक कलर के फुल स्लीव क्रॉप टॉप के साथ टाइट फिटिंग की स्कर्ट पहने हुई हैं. वहीं तहसीन टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने दिखे. ये दोनों फोटो में काफी कोजी हैं और मोनिका कैमरे के सामने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
लिखा ये खास कैप्शन
मोनिका ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारा परफेक्ट ट्रियो…बेबी पूनावाला का साल 2023 में वेलकम है.’ मोनिका ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो सेलेब्स इस कपल को बधाई देने लगे. ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं और एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने कमेंट किया- ‘बधाई हो.’ इसके साथ ही काम्या पंजाबी ने कमेंट में लिखा- ‘बधाई हो मेरे फेवरेट कपल को.’ वहीं हाल ही में गुपचुप शादी कर चुकीं एक्ट्रेस देवोलीना ने कमेंट में हॉर्ट वाला आइकन शेयर किया. जबकि पायल रोहतगी ने कमेंट में लिखा- ‘तहसीन और मोनिका को ढेरों शुभकामनाएं.’