उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात अब जम्मू कश्मीर के ठठरी डोडा में भी पैदा हो रहे हैं. यहां भी दर्जनों घरों में दरारें आ गई हैं. इससे हताश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. ठठरी डोडा में रहने वाले कम से कम एक दर्जन परिवार को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. इस बीच प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें.
Cracks in several houses in the Nai Basti area of Thathri Doda, #JammuKashmir. Around one dozen families shifted to safer places.#Joshimath #joshimathsinking #Kashmir pic.twitter.com/UTPxXHZ5O8
— M. Nuruddin (@nuristan97) February 3, 2023
बर्फबारी के बीच घरों में आ रही दरारों से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ गई है. घरों में दरार की शिकायतों के बाद ठठरी एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया है और लोगों से उन इलाकों में जाने से मना किया है.