जोशीमठ के बाद जम्मू कश्मीर के डोडा में भी आई दरारें

Uncategorized

उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात अब जम्मू कश्मीर के ठठरी डोडा में भी पैदा हो रहे हैं. यहां भी दर्जनों घरों में दरारें आ गई हैं. इससे हताश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. ठठरी डोडा में रहने वाले कम से कम एक दर्जन परिवार को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. इस बीच प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें.

बर्फबारी के बीच घरों में आ रही दरारों से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ गई है. घरों में दरार की शिकायतों के बाद ठठरी एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया है और लोगों से उन इलाकों में जाने से मना किया है.