पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मंगलवार (20 सितंबर 2022) देर रात आत्महत्या कर ली। बैचलर ऑफ डिजाइनिंग के एक प्रथम वर्ष का छात्र केरल का रहने था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने कैंपस में जोरदार हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराकर हास्टल में भेजा। बीते 10 दिनों में इस यूनिवर्सिटी में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।
पुलिस के मुताबिक, छात्र से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के निजी कारण बताए गए हैं। मृतक के परिजनों के आने पर ही जाँच आगे बढ़ेगी। फगवाडा पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “एलपीयू के बैचलर ऑफ डिजाइनिंग के प्रथम वर्ष के छात्र ने मंगलवार दोपहर को आत्महत्या कर ली। छात्र के सुसाइड नोट से पता चला है कि उसे कुछ निजी समस्याएँ थीं।”
छात्रों ने दावा किया है कि वे इस घटना को लेकर इसलिए विरोध कर रहे है, क्योंकि सभी आत्महत्या के दोनों मामलों के पीछे का कारण जानना चाहते हैं। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे पर दबाव में है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय और पुलिस दोनों ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। एलपीयू ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है। एलपीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, “पुलिस की प्रारंभिक जाँच और सुसाइड नोट में छात्र की निजी समस्याओं का जिक्र किया गया है। विश्वविद्यालय आगे की जाँच के लिए अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है।”
बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामला
बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वीडियो लीक मामले में पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों आरोपितों यानी MBA की छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उन्हें वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपित के पास से व्हाट्सऐप पर चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस को व्हाट्सऐप चैट से पता चला है कि छात्रा एक और फोन नंबर पर किसी मोहित से बात कर रही थी।
वह उसे फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए कह रहा था। आरोपित छात्रा बता रही थी कि उसने उसे मरवा दिया था, क्योंकि एक छात्रा ने उसे एक नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देख लिया था। चौथे आरोपित का नाम मोहित है, वह यूनिवर्सिटी की मेस में काम करता है। उस पर आरोप है कि वह इस मामले में गिरफ्तार लड़की को हॉस्टल की लड़कियों का वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था।