कानपुर में हुई हिंसा के बाद पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल देने पर मनाही है. इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी गाड़ी बीच रास्ते पेट्रोल न होने पर बंद हो जाती है. ऐसे में उनके सामने एक ही चारा बचता है कि गाड़ी को किसी तरह पेट्रोल पंप तक पहुंचाए, लेकिन कानपुर में एक शख्स ने अलग ही जुगाड़ निकाला है.
#कानपुर : पेट्रोल खत्म होने पर पूर्व पार्षद टंकी लेकर पहुंचे पेट्रोल पंप, बुलेट में पेट्रोल खत्म होने पर टंकी लेकर पहुंचे थे पूर्व पार्षद, बोतल में पेट्रोल न मिलने से परेशान पूर्व पार्षद का वीडियो वायरल pic.twitter.com/aNFc9if8qk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 16, 2022
मंगलवार को एक शख्स स्कूटी से पेट्रोल पंप पर पहुंचा. स्कूटी के ऊपर बुलेट की टंकी थी. उसने पेट्रोल पंप वाले से कहा कि इस टंकी में पेट्रोल डाल दो. शख्स ने कहा कि रास्ते में मेरी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया था. इस वजह से मैंने अपनी टंकी खोलवा ली और अब इसमें तेल डलवाने के बाद फिर से टंकी लगवाऊंगा और फिर गाड़ी चलाऊंगा.
इस शख्स के जुगाड़ को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. टंकी खोलकर पहुंचे शख्स ने कहा कि हमारे पास समस्या है कि पेट्रोल पंप वाले अब बोतल में पेट्रोल नहीं देते हैं. पेट्रोल पंप पर तेल डालने वाले शख्स ने कहा कि हमें बोतल में पेट्रोल न देने का सख्त निर्देश है, जिसका हम पालन कर रहे हैं, अब यह टंकी लेकर आए हैं तो इसमें पेट्रोल दे रहे हैं.