तुर्की और सीरिया में तबाही मचाने के बाद अब न्यूजीलैंड में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

अंतरराष्ट्रीय

तुर्की और सीरिया में तबाही मचाने के बाद अब न्यूजीलैंड में धरती हिली है. भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मैग्नीट्यूट मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके वेलिंग्टन के दोनों द्वीपों में महसूस किया गया. भूकंप की शुरुआत एक बड़े झटके के साथ हुई जिसके बाद कम से कम 30 सेकेंड तक हल्के झटके महसूस किए गए.

USGS के मुताबिक, न्यूजीलैंड के समय के मुताबिक, भूकंप 15 फरवरी को 12 बजकर 08 मिनट पर आया था. इसका केंद्र जमीन के अंदर 74.3 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मैग्नीट्यूड थी.

बता दें कि इस वक्त तुर्की और सीरिया में भूकंप की वजह से तबाही मची हुई है. 6 फरवरी को आए भूकंप की वजह से दोनों देशों में 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. तुर्की में एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए थे. इससे भारी तबाही मची है. तुर्की में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भारत की ओर से भी मदद भेजी गई है.