Agar Malwa News: डोंगरगांव के स्कूल में तिलक लगाकर आए छात्रों को नहीं दिया प्रवेश

क्षेत्रीय

जिले के सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरगांव के एक निजी विद्यालय में तिलक लगाकर पहुंचे छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश न देने का मामला तूल पकड़ गया। यह स्कूल कांग्रेस के पूर्व विधायक का है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसी स्कूल में सभा ली थी। तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को प्रवेश न दिए जाने से नाराज अभिभावक व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए, जहां स्कूल प्राचार्य व स्टाफ से उनकी तीखी बहस भी हुई।

काफी गहमागहमी के बाद स्कूल प्रशासन ने लिखकर दिया कि विद्यार्थियों के स्कूल में तिलक लगाकर आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, तब जाकर मामला शांत हुआ।

मामला डोंगरगांव के जय किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय स्टाफ ने ऐसे छात्रों को घर भगा दिया, जो तिलक लगाकर पहुंचे थे। छात्रों से जानकारी लेकर कई अभिभावक, हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस के साथ बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे। स्कूल में गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा व बजरंग दल के जिला सह संयोजक जितेंद्र सिंह राठौड़ की प्राचार्य अर्चना सोनगरा व स्टाफ से बहस भी हुई। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ, उसमें प्राचार्य यह कहती सुनाई दे रही हैं कि स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर नहीं आने देंगे।

काफी देर तक गहमागहमी चलती रही। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने ‘तिलक लगाकर आने पर विद्यालय में कोई प्रतिबंध नहीं है’ लिखकर दिया। तब मामला शांत हो पाया। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्लास में घूमकर बच्चों से बात की व उन्हें विश्वास दिलाया कि यदि अब तिलक लगाकर आने पर कोई रोके तो हमें इसकी सूचना जरूर दें।

राहुल गांधी की यात्रा से चर्चा में आया था स्कूल

उक्त स्कूल जिले के सुसनेर के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता वल्लभ अम्बावतिया के परिवार का है तथा पूर्व विधायक इसकी समिति के अध्यक्ष भी हैं। राजस्थान की सीमा के पास स्थित डोंगरगांव का यह स्कूल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चर्चा में आया था। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान इसी स्कूल में बने मंच से कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया था। उसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई थी।