Agniveer Recruitment Rally: भारतीय सेना 1 से 7 नवंबर तक मुंबई में करेगी अग्निवीर भर्ती रैली

राष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अग्निवीर और नियमित कैडर के लिए भारतीय सेना की भर्ती रैली का दूसरा चरण 1 से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. यह रैली कलिना में मुंबई यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी.

अग्निवीर और रेग कैडर के लिए भारतीय सेना की भर्ती रैली का दूसरा चरण 1-7 नवंबर 2023 तक मुंबई यूनिवर्सिटी ग्राउंड, कलिना, सांताक्रूज़ ईस्ट, मुंबई उपनगरीय में निर्धारित है. इससे पहले अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन सीईई के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ईमेल द्वारा भेज दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय (मुंबई) के तहत यह भर्ती रैली महाराष्ट्र के आठ जिलों – मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, ठाणे, नासिक, धुले, पालघर, रायगढ़ और नंदुरबार को कवर करते हैं.

केंद्र ने पिछले साल 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में 17 से साढ़े 21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती के लिए महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना को शुरू किया था, जो मोटे तौर पर चार साल के शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है. योजना के तहत भर्ती होने वालों को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है. इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और ये ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे. इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा.

शहीद अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि

सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर वीरगति को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि मिलेगी. साथ ही अग्निवीर की बची हुई सेवा की सैलरी भी परिवार को मिलेगी. वहीं अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान अपंग हो जाता है तो उसे 44 लाख की राशि दी जाएगी और बाकी बची सेवा की सैलरी भी मिलेगी.