Air Asia Pay Day Sale Offer: Akasa Air की शुरुआत से पहले इस एयरलाइन की धांसू सेल,1499 ₹ में बुक होगी फ्लाइट ट‍िकट

व्यापार

AirAsia Offer: आने वाले कुछ महीनों में यद‍ि आपका फ्लाइट से कही भी जाने का प्‍लान है तो अभी से ट‍िकट बुक करा लीजिए. जी हां, एयर एश‍िया इंड‍िया (AirAsia India) ने सस्‍ते में हवाई यात्रा करने का ऑफ‍र द‍िया है. AirAsia India की तरफ से सस्‍ती कीमत में फ्लाइट ट‍िकट बुक कराने का ऑफर दिया गया है. आप एयर एश‍िया इंड‍िया AirAsia India #PayDaySale के तहत 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं. एयर एशिया इंडिया ने अपनी पे डे सेल (Pay Day Sale) शुरू करने का ऐलान कर द‍िया है.

31 जुलाई तक बुक करा सकते हैं टिकट
एयर एशिया इंडिया की यह सेल 28 से 31 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान होने वाली बुक‍िंग पर यह ऑफर लागू होगा. यानी आप अभी दो द‍िन टिकट बुक करा सकते हैं. इस स्कीम के तहत टिकट बुक करने पर 15 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच यात्रा की जा सकती है. एयरलाइन की तरफ से यह ऑफर सीम‍ित इन्वेंट्री के ल‍िए द‍िया गया है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार लागू होने वाले इस ऑफर के बारे में एयरलाइन ने बताया क‍ि किसी खास रूट पर इस योजना के तहत आवंटित सीटों के बिक जाने के बाद रेगुलर कीमतें लागू होंगी.

कैसे बुक होगी ट‍िकट
#PayDaySale के तहत ट‍िकट बुक करने के ल‍िए आपको पहले एयर एश‍िया की वेबसाइट http://airasia.co.in पर जाना होगा. ऑफर के तहत बुक होने वाले ट‍िकट पर आप 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एयर लाइन ने 7-10 जुलाई के बीच बुक किए गए टिकट के ल‍िए चुनिंदा घरेलू मार्गों पर 1,497 रुपये से शुरू होने वाले किराये के साथ ‘स्पलैश सेल’ की घोषणा की थी.