महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने के आरोप में एयर इंडिया के दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कॉकपिट मानदंडों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के लगभग एक महीने बाद ऐसा हुआ है.
मालूम हो कि एयर इंडिया ने उन दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन्होंने पिछले सप्ताह दिल्ली-लेह विमान AI-445 के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला को प्रवेश करने की अनुमति दी थी. केबिन क्रू द्वारा कॉकपिट उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट ने यह कदम उठाया.
एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने एएनआई को बताया, ‘AI-445 पायलट की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया, दोनों पायलटों को एयर इंडिया द्वारा ग्राउंड/ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है.’
इस घटना पर नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘डीजीसीए को इस मुद्दे की जानकारी है और इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’ अधिकारी ने कहा, ‘एयर इंडिया ने विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की है.’
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यात्रियों और चालक दल के लिए खतरा पैदा हो सकता है. क्योंकि लेह हवाई मार्ग को देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक माना जाता है. उन्होंने कहा कि कानून के तहत यह सुरक्षा की शर्तों का उल्लंघन और अपराध है.
इससे पहले, 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने वाले पायलट के खिलाफ कार्रवाई को लेकर DGCA ने एयरलाइन से जवाब मांगा था.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उड़ान के एक केबिन क्रू सदस्य ने 27 फरवरी को पायलट द्वारा एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने के बारे में डीजीसीए में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद, DGCA ने एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया.