राजकोट, जामनगर समेत गुजरात से सभी एयरपोर्टस खुले, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। आज सोमवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट से पैसेंजर फ्लाइट्स की इजाजत दे दी है। इंडिगो और एयर इंडिया की ओर से बुकिंग शुरू होने के बाद उड़ानें शुरू की जाएंगी। नडेश्वरी मंदिर के कपाट खुले वहीं, कच्छ का विख्यात नडेश्वरी मंदिर के कपाट भी सुबह खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। बीते शनिवार को गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। रविवार-सोमवार की रात एहितायतन सिर्फ द्वारका में ही ब्लैकआउट रखा गया। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला किया। दोनों देशों के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी।

भारत-पाकिस्तान की जंग के बीच राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई थीं। इस पर आज फैसला हो सकता है। गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी सोमवार को गांधीनगर में अधिकारियों से बातचीत कर इस पर फैसला लेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद गुजरात के बॉर्डर इलाकों में रविवार को हालात सामान्य रहे। सरहदी गावों-शहरों में दुकानें-होटलें खुल गई हैं और सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है। शनिवार को गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। रविवार को किसी भी शहर में ब्लैकआउट के निर्देश नहीं दिए गए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *