एयरटेल अपने ग्राहकों को 35 दिनों का प्लान ऑफर कर रहा है। ये एयरटेल से सस्ते प्लान की गिनती में शामिल है। एयरटेल के इस प्लान में 35 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा जैसी कई सर्विस मिलती है। ये प्लान एयरटेल के उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो लंबे पीरियड का प्लान तलाश रहे हैं। आइए जानते हैं एयरटेल के इस खास प्लान में ग्राहकों को क्या फायदे मिल रहे हैं।
एयरटेल ने 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 289 रुपये का है। एयरटेल के ग्राहकों को इस प्लान पर SMS और कॉलिंग समेत कई फायदे मिलेंगे। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS की सर्विस के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 4 जीबी डेटा का फायदा भी मिलेगा
यह नया 289 रुपये का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। अगर आपके घर में वाईफाई है या आप सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं तो 289 रुपये का यह प्लान आपके काम आ सकता है।
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल के 19 रुपये के टॉप अप प्लान में एक दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की है।
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 29 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 29 रुपये के टॉप अप प्लान में पूरे 24 घंटों यानी एक दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की ही है।