अजब गजब : कुत्ते ने फाड़ा आंध्र प्रदेश के सीएम की तस्वीर वाला पोस्टर, महिला ने दर्ज कराया केस…विडियो

राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कुत्ते के खिलाफ केस दर्ज कराया है और पुलिस से मांग की है कि कुत्ते के खिलाफ एक्शन लिया जाए. महिला के मुताबिक, कुत्ते ने आंध्र प्रदेश के सीएम की तस्वीर वाला पोस्टर फाड़ा है. इसलिए कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दरअसल, आंध्र प्रदेश का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुत्ता दीवार पर चिपका हुआ पोस्टर अपने दांतों से खींचता नजर आ रहा है. पोस्टर पर आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की तस्वीर लगी हुई है. वीडियो को लेकर तेलुगु देशम पार्टी की महिला नेता दसारी उदयश्री का विजयवाड़ा पुलिस थाने में कुत्ते के खिलाफ केस दर्ज कराया और कुत्ते कखिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.