छत्तीसगढ़ : रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। वर्तमान महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव हार गए हैं। बीजेपी मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे से 1 लाख से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। एजाज ढेबर की हार के बाद अमर गिदवानी और बीजेपी समर्थक थिरके। एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर की जीत मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर 2562 वोट से जीत गई हैं।