अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान वकील समुदाय ने कुरैशी की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने मशक्कत के बाद कुरैशी को बाहर निकाला. विजयनगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कुरैशी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए.
गौरतलब है कि ब्लैकमेल कांड के मुख्य संरक्षक कुरैशी पिछले 9 दिनों से रिमांड पर चल रहा था. पुलिस ने इस दौरान उससे धर्मांतरण और फंडिंग के आरोप में भी पूछताछ की. इस मामले में अब तक 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं.
कहते हैं कि जब वकील कूटते हैं तो बहुत बुरी तरह कूटते हैं , अपराधी को सात पुश्तों की याद दिला देते है
अजमेर में स्कूली बच्चियों के साथ रेप के आरोपी को जब कोर्ट में पेश किया गया तो वकीलों ने जमकर हाथ साफ किया
डिस्कलेमर :
मैं किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता और वकीलों… pic.twitter.com/0cMpGXmNEK
— Ashish Maheshwari (@Ashish_Media) March 3, 2025